tara
Published :
Follow Us
Pashu Parichar Result

Rajasthan Pashu Parichar Result का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का अब इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी करने की दिनांक घोषित कर दी गई है। यह जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद Twitter पर Tweet करके बताया है। राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट कब तक आएगा? इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई है।

Pashu Parichar Result Highlight

OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameAnimal Attendant (पशु परिचर)
Grade Pay1700
Total Posts5934
Job LocationAll Rajasthan
Qualification10th
Job CategoryGovt. Job
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Pashu Parichar Result Rajasthan कब तक आएगा?

परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। क्योंकि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद Twitter पर Tweet करके बताया है। कि “पशु परिचर रिजल्ट 31 मार्च के पहले की संभावना बहुत कम है। 31 मार्च और 3 अप्रैल के बीच का प्रयास है, यदि सब कुछ सही रहा तो” यह खुशखबरी सुनकर लाखों अभ्यर्थियों में परिणाम की जिज्ञासा और बढ़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच हुआ था। जिसमें 10 लाख 52 हज़ार 566 छात्रों ने परीक्षा दी। और इस भर्ती के जरिए 5934 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Pashu Parichar Result Important Date

EventDate
Result Date31 March 2025 – 3 April 2025
Result LinkClick Here

Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2024 Selection Process

RSMSSB द्वारा आयोजित परीक्षा पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए चयनित प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी थी। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा। फिर मेडिकल होगा उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें जिस अभ्यर्थी का नाम होगा उसे पोस्टिंग दी जाएगी।

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

How To Download Rajasthan Pashu Parichar Result 2025

राजस्थान पशु परिचय रिजल्ट कैसे चेक करें? जानने के लिए संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे प्रदान की गई है।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर रिजल्ट Section में क्लिक करें अब आपके सामने RSMSSB Pashu Parichark Result 2025 Download लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • आपके समक्ष एक पेज ओपन हुआ होगा जिसमें अपना रोल नंबर जन्मतिथि आदि जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।

READ MORE : जानिए अग्निवीर भर्ती फॉर्म की आख़री तारीख क्या है?

FAQ

पशु परिचर का रिजल्ट कब आएगा 2025 में?

पशु परिचर रिजल्ट 31 मार्च के पहले की संभावना बहुत कम है। 31 मार्च और 3 अप्रैल के बीच जारी होने का प्रयास है।

राजस्थान पशु परिचर कट ऑफ कितनी जाएगी?

यह कटऑफ लिस्ट RSMSSB द्वारा अलग-अलग वर्गों के अनुसार जारी की जाएगी। जिसमें अनुमानित कटऑफ GENRAL -130, OBC -125, ST-115, SC -110, EWS -110 तक जाने की संभावना है।

पशु परिचर का ग्रेड पे कितना होता है?

राजस्थान पशु परिचर का ग्रेड पे 1700 होता है, तथा इसके अलावा जैसे DA और HRA भी मिलते हैं।

Hello. My Name is Tarachand Meena from Dausa, Rajasthan. Currently I am Pursuing Msc in Agronomy From Rmpsu Aligarh UP. I specialize in providing 2 years of experience in the education sector, I manage the Jansoochna.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment