tara
Published :
Follow Us
Rajasthan Conductor Bharti Syllabus 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में परिचालक (कंडक्टर) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके आवेदन फार्म 27 मार्च से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी Rajasthan Conductor Bharti Syllabus 2025 सिलेबस की खोज कर रहे हैं। इस लेख में विस्तृत सिलेबस की  जानकारी बताई गई है। इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rajasthan Roadways Conductor Bharti 2025 Overview

RecruitmentRajasthan RSMSSB  Conductor Recruitment
OriginationRajasthan Subordinate & Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
Article NameRajasthan Conductor Bharti Syllabus 2025
Salary1800 – 22000 Rs Per Month
Total Post500
Job LocationRajasthan
Job CategoryGovt. Job
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Conductor Bharti 2025 Notification

राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम में कंडक्टर की 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. युवाओं को नौकरी पाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। 27 मार्च से आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं, 25 अप्रैल 2025 तक जारी रहेंगे। इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास योग्यता रखी गई है। और आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। 

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती सिलेबस 2025

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र के लिए लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सिलेबस जारी कर दिया है। तैयारी कर रहे  अभ्यर्थियों के लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि  किस टॉपिक से ओर किस भाग से कितने प्रश्न आएंगे जिससे उनकी तैयारी में अधिक फायदा होगा।

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित , समसामयिक घटना, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी etc. विषयों से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके 100 अंक निर्धारित होंगे। ओर समय सीमा 2 घंटे रहेगी इसी के साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Rajasthan Conductor Bharti Syllabus & Exam Pattern

Exam Pattern

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे वह परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी इसमें एक प्रश्न एक अंक का होगा और समय सीमा 2 घंटे रहेगी इसी के साथ ही इस पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

Syllabus

सामान्य ज्ञान : राजस्थान इतिहास, भौगोलिक परिस्थिति, संस्कृति, रीति रिवाज, त्यौहार, क्षेत्र, स्थित ,जिले ,मौसम खनिज, फसले एवं प्रमुख उद्योग ,यातायात नियम, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन स्थिति।

सामान्य हिंदी: अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद ,विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द ,उपसर्ग ,मुहावरे एवं लोकोक्तियां, प्रत्यय, संधि- विच्छेद ,संधि वाक्य का संशोधन एवं शुद्ध वर्तनी, शुद्ध – अशुद्ध , समानार्थक शब्द etc.

General English: translation, singular – plural, opposite word ,unseen passage, tense, verb , incorrect- correct spelling and sentence etc.

गणित: अनुपात एवं समानुपात, औसत, प्रतिशत, गुणा भाग, जोड़ना ,घटना,लाभ व हानि etc.

सामान्य विज्ञान : भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ,धातु , अधातु एवं प्रमुख योग, मानव शरीर संरचना, अंगतंत्र, कारक एवं निदान, प्रमुख मानव रोग ,अपशिष्ट प्रबंधन, अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली , प्रकाश का परावर्तन एवं नियम etc.

समसामयिक घटनाएं : सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, अर्थव्यवस्था, खेल व राजनीति, पारिस्थितिकी संबंधी में तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे, राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे ,प्रसिद्ध व्यक्तित्व,राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम नीति etc.

कंप्यूटर : हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, पब्लिकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन , कार्यकाल अनुप्रयोग का अवलोकन – MS word, MS Excel, MS Powerpoint, internet, Email etc.

Rajasthan Conductor Recruitment 2025 Selection Process

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

Rajasthan Roadways Bharti Important Link

EventDate
Apply Online27 March 2025
Last Date25 April 2025
Exam Date  22 November 2025
Apply LinkClick Here

FAQ

राजस्थान रोडवेज भर्ती की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2025 के आवेदन फार्म 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं, जो की 25 अप्रैल 2025 तक चलेंगे।

राजस्थान में रोडवेज कंडक्टर के लिए योग्यता क्या है?

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य।

Hello. My Name is Tarachand Meena from Dausa, Rajasthan. Currently I am Pursuing Msc in Agronomy From Rmpsu Aligarh UP. I specialize in providing 2 years of experience in the education sector, I manage the Jansoochna.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment